Search

खड़गे ने कहा, साजिश के तहत हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया, इलेक्टोरल बॉन्ड पर भाजपा को घेरा

 New Delhi : लोकसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी है. कहा कि यह नहीं होना चाहिए कि जो सत्ता में हैं, सिर्फ उनका ही संसाधनों पर एकाधिकार हो. यह भी नहीं कि उनका मीडिया पर भी एकाधिकार हो. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला

सत्ताधारी दल का संवैधानिक और न्यायिक एजेंसियों जैसे आईटी, ईडी, चुनाव आयोग पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण हो, यह भी नहीं होना चाहिए.मल्लिकार्जुन खड़गे ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे.

यह देश की छवि को ठेस पहुंचाने वाला है 

खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया है. इस मामले में सामने आये तथ्य चिंताजनक और शर्मनाक हैं. यह देश की छवि को ठेस पहुंचाने वाला है. कहा कि भारत में पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की बनी हुई छवि पर प्रश्नचिह्न लग गया है.

सत्ताधारी दल का यह खेल खतरनाक है

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिये गये इलेक्टोरल बॉन्ड की मदद से सत्ताधारी दल भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये से ज्यादा हासिल कर लिए हैं. कहा कि साजिश के तहत मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. जिससे हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ें और ना लड़ पाये सत्ताधारी दल का यह खेल खतरनाक है [wpse_comments_template]